गाजियाबाद: थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा ग्राम बखरवा बाग से अन्तर्राज्यीय गैंग के 04 शातिर ट्रांसफार्मर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 कुन्तल काॅपर का तार, ट्रांसफार्मर का सामन, लगभग 33 मीटर बिजली का एल्यूमिनियम का तार कीमती 06 लाख रूपये, 03 तंमचे 315 बोर, तीन जीवित व 02 खोखा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त क्वालिश कार बरामद हुई । 04 अभियुक्त भागने मंे सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा एन0सी0आर0 क्षेत्र व आसपास के जनपदों में विभिन्न थाना क्षेत्रों मे हुई कई दर्जन ट्रांसफार्मर लूट की घटनाओं को किया जाना स्वीकार किया जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।
इस संबंध में थाना मोदीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 गोलू निवासी मौ0 सत्तेकपुरा पिलखुआ थाना पिलखुआ जनपद हापुड हाल पता मौ0 शेरवान थाना सरधना जनपद मेरठ।
2. सुरेन्द्र निवासी मेहरमती गणेशपुर थाना सरधना जनपद मेरठ।
3. पंकज सिंह निवासी मैडिकल कालेज कालिया गढी जाग्रति बिहार थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
4. साजिद निवासी गणेशपुर थाना सरधना जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. तीन कुन्तल काॅपर का तार, ट्रांसफार्मर का सामन, लगभग 33 मीटर बिजली का एल्यूमिनियम का तार (कीमत करीब 06 लाख रूपये)
2. तीन तंमचें 315 बोर, 03 जीवित कारतूस व 02 खोखा कारतूस।
3. घटना मंे प्रयुक्त क्वालिश कार नं0 यूपी15एस-8163