देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सभी धर्मो के त्योहारों को सम्मान के साथ मनाने की हमारी परम्परा रही है। हम सब एक दूसरे के सुख दुःख में सहभागी रहे है। एक दूसरे की खुशिया बाटते रहे है। कुम्भ में जब पेशवाई निकली थी तो मुस्लिम भाइयो ने उसकी अगुवाई की। रोजा अफ्तार में हमारे सन्तो ने रोजेदारो को उसका महत्व बताया। हमारी आपसी एकता व सद्भावना का सिलसिला यू ही बदस्तूर जारी रहे, इसकी हम दुआ करते है। उन्होने कहा कि हमारे पर्व हमे आपसी सहयोग व भाईचारे का संदेश देते रहे है।
हरिद्वार बाई पास रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अल्पसंख्यको के कल्याण के लिये प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है इसके लिये अनेक कल्याणकारी योजनाये संचालित की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने समाज सेवी व विभिन्न क्षेत्रों में नुमाया काम करने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, अखिल भारतीय अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष सैयद् खुर्दीद अहमद, पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण, राजीव जैन, हाजी याकूब सिद्दीकी, इरशाद अहमद आदि ने भी सम्बोधित किया।