अमेठी: थाना जामो क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समईपुर में सड़क के किनारे श्री पवन कुमार सिंह उर्फ पप्पू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पनियार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी की जमीनी विवाद में हरिभान सिंह निवासी पूरेअलप सिंह आदि 06 लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी । घटना में अनिरूद्ध यादव उर्फ ददन यादव निवासी ग्राम पूरेपसई थाना जामो को घायल हो गये हैं। जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गयी ।
उल्लेखनीय है कि विवादित लगभग चार बीघा जमीन काफी समय से खाली पड़ी थी जिसको लेकर हरिभान सिंह आदि और पवन कुमार सिंह उर्फ पप्पू के मध्य मुकदमेबाजी चल रही है । स्थानीय पुलिस द्वारा दिनांक 21-07-2016 को दोनों पक्षों के विरूद्ध 107/116 दं0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी थी जिसमें दोनों पक्षों को दिनांक 06-08-2016 को परगना अधिकारी के यहाॅ पाबंद करने के लिये तिथि निर्धारित की गयी है।
इस संबंध में थाना जामो पर मु0अ0सं0 299/16 धारा 147/148/149/ 302/307/504/506 भादवि बनाम हरिभान सिंह आदि 06 व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों हरिभान सिंह, रामनाथ सिंह व नरसिंह को गिरफ्तार जेल भेजा गया । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-हरिभान सिंह निवासी पूरेअलप थाना जामो जनपद अमेठी ।
2-रामनाथ सिंह निवासी पूरेअलप थाना जामो जनपद अमेठी ।
3-नरसिंह निवासी पूरेअलप थाना जामो जनपद अमेठी ।