देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अपने कैम्प कार्यालय पर उद्योग उद्यम एकल खिडकी सुगमता की बैठक ली। विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि क्योन लाइफ प्रा.लि. सारा इण्डस्ट्रीय स्टेट शंकरपुर में फार्मा प्रोडक्ट रेडरोज फाल्किंग इण्डस्ट्रीज ग्राम कोटी कालसी आर्टिफिशियल फलावर तथा ग्रेबिटाज इण्डस्ट्रीज पटेलनगर में कंसरटिना वायर तथा सोल्टेक यूनिट लालतप्पड में फुटवियर पार्टस तैयार किये जाने के लिए प्लांट लगाये जा रहे है, जिनके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति के साथ ही उक्त उद्यमों को सैद्वांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है। विद्युत विभाग ने विद्युत कनेक्शन स्वीकृत कर लिये है। सोल्टेक को भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व फायर एवं श्रम विभाग से अभी सैद्वांतिक स्वीकृति मिली है। अधिकारियों ने बताया कि अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत होते ही प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रस्तावित उद्योग नांरगी श्रेणी होने के कारण ईआरए से स्वीकृति अवश्य प्राप्त करे।