28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सड़क सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता का विषय होना चाहिए: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद कानपुर नगर के जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कॉलेज (हैलट चिकित्सालय) पहुंचकर जनपद में घटी 02 सड़क दुर्घटनाओं के घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता का विषय होना चाहिए। सड़क दुर्घटनाओं से बड़ी संख्या में जनहानि होती है। यह हम सबकी चिन्ता का विषय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सुबह ही उन्होंने गृह, परिवहन व सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए विभागों के अधिकारियों की बैठक कर निर्देश दिए हैं कि सड़क सुरक्षा से जुड़े हुये जागरूकता के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक रूप से ट्रॉली, ट्रैक्टर, ट्रक का उपयोग उसी कार्य के लिए ही किया जाना चाहिए, जिस कार्य के लिए वे हैं। सवारी आदि ढोने में ट्रॉली, ट्रैक्टर, ट्रक का उपयोग नहीं करके काफी बड़ी संख्या में जनहानि को रोका जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों सहित अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों को जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। जन सहयोग और जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है। इस कार्यक्रम को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। बड़े पैमाने पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को नियंत्रित करने के एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए गृह विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा से जुड़े हुए सभी विभागों, सड़क निर्माण से जुड़ी हुई सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और व्यापक पैमाने पर हो रही जन-धन की हानि रोकने के उपाय सुझाने को भी कहा गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह घटनाएं हमारे लिए अत्यन्त दुःखद है। सभी पीड़ितों व शोक संतप्त परिजनों के प्रति केन्द्र व राज्य सरकार की पूरी संवेदना है। सरकार पीड़ितों का हर सम्भव सहयोग करेगी। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता के दृष्टिगत उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेशवासियों से अपील की कि सड़क, परिवहन सुरक्षा से जुड़े नियमों का सभी व्यक्ति पालन करेंगे, तो बड़े पैमाने पर जन व धन की हानि को रोकने में सफलता मिलेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कल सायंकाल कानपुर के घाटमपुर के पास एक दुःखद घटना घटित हुई थी, जिसमें 26 जनहानि हुईं। जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है उन सबके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने तथा घायलों का कुशलक्षेम जानने के लिए वे तथा विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी यहां आए हैं। परिवार के सदस्यों से उन्होंने बातचीत की है और अपनी संवेदना उन सभी के प्रति व्यक्त की है। इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों को यहां पर जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है। उन सभी 09 लोगों का हाल-चाल उन्होंने स्वयं लिया है। सभी घायल आउट ऑफ डेंजर हैं। मेडिकल कॉलेज की टीम पूरी तत्परता के साथ उनका उपचार कर रही है। दुर्घटना में सभी दिवंगत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार की कार्यवाही हो रही है। प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधिगण तथा जिला प्रशासन शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करने के लिए दुःख की इस घड़ी में उनका सहयोग करने के लिए उनके साथ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रातः 03ः00 बजे भी एक दुःखद घटना हुई। कानपुर नगर के चकेरी थाना क्षेत्र से विन्ध्याचल धाम की ओर प्रस्थान कर रहे श्रद्धालुओं के एक डम्पर पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, जिसमें 05 लोगों की मृत्यु हो गई और 09 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए। इस दुर्घटना में घायलों का उपचार भी इसी मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम उपचार में लगी है तथा पूरी तत्परता के साथ उनका उपचार कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कल की दुःखद घटना पर राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रक्षा मंत्री जी तथा गृह मंत्री जी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए मृतक परिवार के परिजनों को 02-02 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। राज्य सरकार की ओर से भी इतनी ही सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। अन्तिम संस्कार की कार्यवाही सम्पन्न होते ही यह राशि सम्बन्धित को उपलब्ध करा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद कानपुर नगर स्थित ग्राम कोरथा पहुंचकर कल सायं घटित हुई दुःखद सड़क दुर्घटना में दिवंगत व्यक्तियों तथा घायलों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ितों को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More