लखनऊ: प्रदेश के मातृ, शिशु एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में कमजोर तथा गरीब व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके शव को घर तक निःशुल्क पहुंचाने के लिए शव वाहन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी चिकित्सालयों मंे शव वाहन की नितांत आवश्यकता है। गरीबों, असहायों और निर्धनों की निःशुल्क मदद करने के लिए प्रदेश सरकार हमेशा पूरी तरह संवेदनशील रहती है। इस प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
श्री मेहरोत्रा ने आज प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखकर उनसे अपेक्षा की है कि इस व्यवस्था को जल्द से जल्द शुरू करायें। उन्होंने कहा कि असहाय और गरीब मरीजों को यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिस प्रकार 108 एवं 102 एबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है, उसी तर्ज पर शव वाहन की व्यवस्था भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तैयार किये जाएं।