लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोला गोकर्णनाथ विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय पर जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी श्री अमन गिरि को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ विधान सभा उपचुनाव में पार्टी को मिली विजय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ की जीत है। यह शानदार जीत डबल इंजन की सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है।