20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन द्वारा भारतीय सेनाओं पर भाषण लखनऊ कैंट में आयोजित किया गया। लेक्चर में एनसीसी कैडेटों और आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। यूपीएससी (UPSC) द्वारा लिखित परीक्षाओं , एसएसबी और मेडिकल के बारे में विस्तृत जानकारी कर्नल विनोद जोशी, कमान अधिकारी द्वारा दी गई। राष्ट्र में साल होने वाली दो बार लिखित परीक्षा और तैयारी के गुर कैडेटों और छात्र-छात्राओं को बताये गये । 5 दिनों तक चलने वाली एसएसबी में विभिन्न टेस्टो के बारे में कमान अधिकारी ने बताया। एसएसबी में चयन तीन कुशल अधिकारियों द्वारा टेस्ट लिए जाते हैं जो व्यक्तित्व, कुशलता और नेतृत्व के गुण पर आधारित होते हैं । 12वीं, स्नातक , स्नातकोत्तर और टेक्निकल स्नातक द्वारा विभिन्न 17 प्रकार के सेनाओं में कमीशन के बारे में भावी पीढ़ी को विस्तार से बताया गया। कैडेटों और छात्र-छात्राओं ने उत्साह और कौतूहल से बहुआयामी प्रश्न भी पूछे । कर्नल विनोद जोशी ने थलसेना, वायुसेना और नौसेना के विभिन्न एडवेंचर खेलकूद, क्रियाकलापों के बारे में बताया, जो राष्ट्र की अंतिम आशा है और अंतिम दम तक सर्वोच्च बलिदान के लिए तत्पर रहते हैं ताकि राष्ट्र की सभी दिशाओं में सुरक्षा हो सके । विश्व की 14 लाख की तीसरी बड़ी सेनाओं में कैरियर के लिए अधिकतर छात्र छात्राएं उत्सुक दिखाई दिए। कर्नल विनोद जोशी ने बताया कि सेनाओं में सेवा सबसे संतुष्टि का कैरियर है जो विभिन्न सबसे मुश्किल धरातल में सेवा देने का मौका देता है चाहे ग्लेशियर हो या मरुस्थल या गहरे समुद्र आसमान की ऊंचाइयां। सेनाओं की आगामी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए छात्राओं और छात्रों ने शपथ ली ताकि विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक भारत विकास की ओर तीव्र गति से आगे बढ़े ।