15.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उर्वरकों की कालाबाजारी और अवैध भंडारण न होने दें अधिकारीः सूर्य प्रताप शाही

उत्तर प्रदेश

लखनऊः प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा प्रदेश में उर्वरकों की आपूर्ति की समीक्षा की गयी। समस्त उर्वरक विनिर्माता/प्रदायकर्ता कम्पनियों को बैठक में निर्देशित किया गया कि ये अपने आवंटन प्लान के अनुसार शीघ्रता से जनपदों में रैक भेजना सुनिश्चित करें तथा जनपदों में कालाबाजारी, अवैध भण्डारण तथा अधिक दर पर बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपदीय प्रवर्तन अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।
प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने 8 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर कृषि विभाग के अधिकारियों तथा समस्त उर्वरक विनिर्माता/प्रदायकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रदेश भर में उर्वरकों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में दिनांक 11 नवम्बर 2022 को 14.31 लाख मी0टन यूरिया, 271 लाख मीटन डी०ए०पी०, 0.90 लाख मी0टन एन०पी०के०, 2.02 लाख मी0टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है।
उर्वरक उपलब्धता का मंडलवार मीट्रिक टन में विवरण इस प्रकार है- सहारनपुर 45111, मेरठ 76055, आगरा 105727, अलीगढ़ 83006, बरेली 111787, मुरादाबाद 90395, कानपुर 118981, प्रयागराज 100059, झांसी 43351, चित्रकूट धाम बांदा 26952, वाराणसी 70773, विंध्यांचल 30782, आजमगढ़ 49092, गोरखपुर 80639, बस्ती 60740, देवीपाटन मंडल गोंडा 73990, लखनऊ 157214, अयोध्या 106137। इन उर्वरकों में यूरिया डीएपी एनपीके तथा एसएसपी शामिल हैं।
मा० कृषि मंत्री जी के द्वारा बताया गया कि कृषकों को बुवाई हेतु फास्फेटिक उर्वरकों यथा डी०ए०पी० एन०पी० के० एवं सिंगल सुपर फास्फेट समस्त जनपदों में कृषकों की माँग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। दिनांक 6 नवंबर 2022 को सीतापुर, कानपुर संतकबीरनगर, देवरिया, प्रयागराज, एटा, दिनांक 07 नवंबर 2022 को हरदोई, सीतापुर, जौनपुर फिरोजाबाद, दिनांक 08 नवंबर 2022 को वाराणसी, आगरा, मिर्जापुर दिनांक 09 नवंबर 2022 को गोरखपुर, जौनपुर, सहारनपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहाँपुर, हापुड़, सहारनपुर, मऊ, वाराणसी, हरदोई, दिनांक 10 नवंबर 2022 को रायबरेली बहराइच, सम्भल, शामली, सहारनपुर, शाहजहाँपुर दिनांक 11 नवंबर 2022 को अलीगढ़, बुलन्दशहर, देवरिया, मैनपुरी, दिनांक 12 नवंबर 2022 को बदायूँ, बाराबंकी, संतकबीरनगर जनपदों हेतु डी०ए०पी० उर्वरक की रैक भेजी गई है। विगत तीन दिनों में देवरिया, सन्तकबीरनगर, एटा, रामपुर फिरोजाबाद देवरिया, कानपुर, सीतापुर प्रयागराज, अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद, रायबरेली, झांसी, हरदोई, बरेली जनपदों में डी०ए०पी० उर्वरक रैक प्राप्त हो चुकी है।
समीक्षा बैठक में सचिव (कृषि), उ०प्र० शासन कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, संयुक्त कृषि निदेशक (उर्वरक एवं राज्य विपणन प्रबंधक, मै० इफको, कृभको एन०एफ०एल० तथा मै० कोरामण्डल, इण्डोरामा, आर०सी०एफ० आई०पी०एल०, चम्बल उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More