लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्य के नगरीय क्षेत्रों के विकास तथा भविष्य निर्माण के लिए योजना बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ‘नगरीय भविष्य’ परिषद (Urban Future Council) नाम से एक विशेषज्ञ समूह (Think Tank) का गठन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के ही निर्देशों के क्रम में ‘उत्तर प्रदेश राज्य नगर विकास एवं नियोजन संस्थान’ की स्थापना कराई जाएगी। साथ ही, आगरा शहर को ‘सिटी आॅफ वाॅटर फ्रण्ट’ के रूप में विकसित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जन स्वास्थ्य के अनुश्रवण हेतु ‘पब्लिक हेल्थ माॅनीटरिंग सिस्टम’ ई-पोर्टल का विकास करने के भी निर्देश दिए हैं।