देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अपने कैम्प कार्यालय में वक्फ सम्पत्तियों के सर्वेक्षण के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, वक्फ बोर्ड व तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजस्व क्षेत्र कैन्ट क्षेत्र व नगर निगम क्षेत्रों में आने वाली वक्फ सम्पत्तियों का विवरण शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सर्वे कर दर्ज किया जाए। उन्होने अधिकारियों को बताया कि पूर्व में हुए सर्वे के पश्चात जिन सम्पत्तियों को पंजीकृत किया गया है ऐसी सम्पत्तियों का पंजीकरण दोबारा नही किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि कैंट क्षेत्र की सम्पत्तियों के ब्योरा सम्बन्धित कैन्टोमैन्ट बोर्ड के सी.ओ के माध्यम से प्रेषित किया जाना है। उन्होने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वक्फ की सम्पत्तियों को अनाधिकृत कब्जों से मुक्त कराने व उनके प्रयोजन व उद्देश्य , आय सम्बन्धी समस्त जानकारी लेखपाल के माध्यम से सर्वे कराकर सर्वेक्षण आख्या 27 अगस्त 2016 तक निर्धारित प्रारूप पर जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि वक्फ बोर्ड निरीक्षक उक्त सर्वे रिपोर्ट का निरीक्षण कर तत्पश्चात सम्पत्तियों को पंजीकरण की प्रक्रिया शासन स्तर पर की जायेगी।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भदौरिया, उप जिलाधिकारी चकराता प्रेमलाल, सहित समबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।