मनोरंजन न्यूज़ डेस्क, एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने 20 दिसंबर को एक वीडियो के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। गौहर इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं।
इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह पति जैद दरबार के साथ डेट नाइट पर जाती नजर आ रही हैं। जैद और गौहर की ये फोटोज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।
ब्लैक ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं गौहर खान
डेट नाइट के लिए गौहर ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। जैद भी ब्लैक आउटफिट में अपनी लेडी लव के साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए गौहर ने लिखा- ‘सिर्फ मैं और तुम, डेट नाइट्स बहुत खास होती है.
फैंस ने कपल को आशीर्वाद दिया
गौहर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट में लिखा- वाह, आप दोनों को साथ देखकर अच्छा लगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- आपको केवल अच्छी वाइब्स ही मिले, हमेशा खुश रहो। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘माशाअल्लाह आपकी प्रेग्नेंसी का ग्लो काफी खिल रहा है। ये दिन बहुत कीमती हैं, आपको हर पल महसूस करना चाहिए।’ सोशल मीडिया ऐसे कमेंट्स से भरा पड़ा है।