अतिव्यस्त कार्य गतिविधियों और बैठकर काम करने की जीवनशैली से उत्पन्न चुनौतियों का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को प्रोत्साहित किया है कि वे अंतराल के दौरान कार्यस्थल पर योगाभ्यास किया करें।
केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानन्द सोनोवाल के उस ट्वीट को साझा करते हुये, जिसमें श्री सोनोवाल ने योगाभ्यास में जन-भागीदारी, खासतौर से कारपोरेट कार्यस्थलों और अति व्यस्त लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये “वाई-ब्रेक” नामक एक मिनट के वीडियो के लॉन्च की जानकारी दी है, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“अतिव्यस्त कार्य गतिविधियां और बैठकर काम करने की जीवनशैली अपने साथ चुनौतियां भी लेकर आती हैं। स्वस्थ रहने के लिये योगाभ्यास अच्छा तरीका है, यहां तक कि कार्यस्थल पर भी।”