लखनऊ: भारत के स्वाधीनता संग्राम में प्रथम क्रान्तिकारी बम विस्फोट कर ब्रिटिश साम्राज्य को खुली चुनौती देने वाले महान क्रान्तिवीरों- खुदीराम बोस, प्रफुल्ल कुमार चाकी के 109 वें बलिदान दिवस तथा इंग्लैण्ड में एक आततायी ब्रिटिश अधिकारी को गोली मार कर धराशायी करने के बाद पकड़े जाने पर लन्दन की पेन्टोनविले जेल में हंसते-हंसते फांसी का वरण कर अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रान्तिकारी मदनलाल धींगरा के 108 वें बलिदान दिवस पर 11 अगस्त, 2016 को सायंकाल 06ः00 बजे क्रान्तिवीर राम कृष्ण खत्री के निवास-नं02, मेंहदी बिल्डिंग निकट आनन्द सिनेमाहाल गौतम बुद्ध मार्ग, कैसरबाग, लखनऊ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। गोष्ठी के मुख्यवक्ता पूर्व प्रति कुलपति-लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो0 ए0के0सेन गुप्ता होंगे।
यह जानकारी श्री उदय खत्री ने दी।
4 comments