12.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सरकार भारत को दुनिया के शीर्ष साहसिक पर्यटन स्थलों में शामिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है: जी.के. रेड्डी

देश-विदेश

जी20 के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित पर्यटन कार्य समूह की दूसरी बैठक आज ‘सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक माध्यम के रूप में साहसिक पर्यटन’ पर पैनल चर्चा सह-कार्यक्रम के साथ शुरू हुई। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी.के. रेड्डी ने आज के सह-कार्यक्रम में मुख्य भाषण दिया।

बागडोगरा हवाई अड्डे पर लोक कलाकारों के कला-प्रदर्शन सहित प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से, रंगारंग और पारंपरिक स्वागत किया गया। पैनल चर्चा में यूनाइटेड किंगडम, मैक्सिको, कनाडा, जर्मनी, जापान, ब्राजील, एटीटीए (एडवेंचर ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन), एटीओएआई (एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और विक-रन फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत की ओर से उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया।

अन्य विषयों के अलावा साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई और साहसिक पर्यटन के वैश्विक तथा भारतीय परिदृश्य पर प्रस्तुतियां दी गईं।

अपने संबोधन में केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी.के. रेड्डी ने कहा कि भूमि, जल, आकाश और वायु के चार तत्वों में भारत, साहसिक पर्यटन के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करता है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत के पास शक्तिशाली हिमालय का 70%, 7,000 किलोमीटर से अधिक समुद्री तट-रेखा, 70,000 वर्ग मील रेत का रेगिस्तान, कच्छ में सफेद नमक का रेगिस्तान और लद्दाख में ठंडा रेगिस्तान, 700 अभयारण्य तथा बाघ आरक्षित क्षेत्र समेत राष्ट्रीय उद्यान हैं।

उन्‍होंने कहा कि भारत में साहसिक पर्यटन, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हो रहा है। विभिन्न आयु वर्ग के लोग साहसिक कार्यों पर आधारित विभिन्न पर्यटन गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

श्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि भारत की स्थलाकृति, कई साहसिक गतिविधियों जैसे ट्रेकिंग, कैंपिंग, वाटर राफ्टिंग, पर्वतारोहण, बंजी जंपिंग, स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, वन्यजीव सफारी आदि के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि देश में साहसिक पर्यटन की पूरी क्षमता का लाभ उठाने के लिए, सरकार नीति और रणनीति के स्तर पर ठोस प्रयास कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि भारत, पर्यावरण के लिए एक स्थायी जीवन शैली, “मिशन-लाइफ” के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने बताया कि देश में युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए देश भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में युवा पर्यटन क्लब स्थापित किए गए हैं। ये क्लब, युवाओं और बच्चों में हमारे देश की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के प्रति रुचि, जागरूकता तथा जिम्मेदारी की भावना पैदा करेंगे। चूंकि युवाओं में साहसिक पर्यटन के प्रति स्वाभाविक आकर्षण होता है, इसलिए इन क्लबों का उपयोग साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाएगा। श्री जी. किशन रेड्डी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, उनमें साहसिक पर्यटन अवसंरचना का विकास, साहसिक पर्यटन गंतव्य-स्थलों की वित्तीय सहायता, कुशल कर्मियों का विकास, खतरे का आकलन, सुरक्षा मानकों को पारिभाषित करना, अनुसंधान और विकास गतिविधियां, ब्रांडिंग आदि शामिल हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि साहसिक पर्यटन से संबंधित एक राष्ट्रीय रणनीति भी तैयार की गई है। यह रणनीति साहसिक पर्यटन से जुड़े स्थलों के लिए राज्यों की रैंकिंग संबंधी मानदंड,  साहसिक पर्यटन  से संबंधित मानक कानून, मेगा ट्रेल्स के विकास, साहसिक गतिविधियों से जुड़े दिशानिर्देशों की तैयारी, साहसिक पर्यटन  से संबंधित बचाव केन्द्र और साहसिक पर्यटन  के लिए समर्पित वेबसाइट एवं सोशल मीडिया पेज के निर्माण जैसे पहलों पर केन्द्रित है।

मंत्री महोदय ने कहा कि अब बुनियादी ढांचे के विकास और उच्च सुरक्षा मानकों की स्थापना के जरिए भारत को दुनिया के साहसिक पर्यटन के शीर्ष स्थलों में शामिल करने पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BORJ.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002H83G.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003UI9H.jpg

अपने स्वागत भाषण में, जी20 के मुख्य समन्वयक श्री हर्ष श्रृंगला ने कहा कि देश का यह हिस्सा आगंतुकों को इस बात से अवगत होने का अवसर देता है कि लोग कैसे प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर रह सकते हैं और इस व्यवस्था को एक स्थायी तरीके से बनाए रख सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जी20 देशों के प्रतिनिधियों के हमारे देश के विभिन्न हिस्सों के दौरे से उन्हें इनमें से प्रत्येक स्थल की पर्यटन संबंधी संभावनाओं से परिचित होने का मौका मिलेगा।

व्यापार एवं प्रौद्योगिकी के साथसाथ पर्यटनअंग्रेजी के टी– अक्षर से शुरू होने वाले तीन ऐसे प्रमुख तत्व हैं जिन पर प्रधानमंत्री ने भारत के विकास को गति देने के लिए जोर दिया है।

श्री हर्ष श्रृंगला ने यह भी कहा कि अपनी जलवायु संबंधी विविधताओं – उष्णकटिबंधीय और समशीतोष्ण से लेकर अल्पाइन एवं रेगिस्तान तक – के साथ भारत पर्यटन की अपार संभावनाओं वाला एक महाद्वीपीय आकार का देश है।

उन्होंने कहा कि अपने घुमावदार पहाड़ी ढलानों, हरेभरे जंगलों, प्रसिद्ध चाय बागानों और अनूठे मंदिरों व मठों के साथ भारत का यह हिस्सा पहाड़ों और ट्रेकिंग सहित विभिन्न साहसिक खेलों के साथसाथ आध्यात्मिक कायाकल्प के लिए भी एक आदर्श जगह है। उन्होंने कहा कि जी20 की हमारी अध्यक्षता का विषय एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य है।

श्री श्रृंगला ने कहा, जी20 के स्तर पर हमारे द्वारा की गई चर्चाओं से दुनिया भर के देशों को विशेष रूप से इस चुनौतीपूर्ण समय में काफी लाभ होगा

अपने समापन भाषण में, पर्यटन सचिव श्री अरविंद सिंह ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के एक उपाय के रूप में साहसिक पर्यटन  विषय पर आज का विचार  विमर्श  सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की संभावनाओं पर विचार करने का एक शानदार अवसर है। उन्होंने कहा कि यह विचारविमर्श इस धारणा को दोहराता है कि साहसिक पर्यटन  2030 के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक सकारात्मक कारक हो सकता है।

पैनलिस्टों ने प्रस्तुतियां दीं और साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य योजनाओं, सफलता गाथाओं की संभावनाओं, अवसरों तथा मुद्दों को रेखांकित करते हुए चर्चाएं कीं।

प्रतिनिधिमंडलों और प्रतिभागियों ने चाय एस्टेट का भी दौरा किया तथा चांदनी रात में चाय की पत्तियों को तोड़ने एवं चाय का स्वाद चखने में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कल आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति तथा उत्‍तर-पूर्वी क्षेत्र मंत्री श्री जी कृष्ण रेड्डी, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जौन बारला भाग लेंगे। इसमें प्रतिभागी जी20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधि होंगे।

सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाले द्वितीय पर्यटन कार्य समूह बैठक में 130 से अधिक सहभागी भाग ले रहे हैं। जी20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों, उद्योग साझीदारों, राज्य पर्यटन के प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।

पर्यटन मंत्रालय ने सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग में स्थानीय कला एवं शिल्प से सभी प्रतिनिधियों का परिचय कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। एमएसएमई तथा पश्चिम बंगाल के पर्यटन विभाग ने कला और शिल्प स्टालों तथा ‘खुद से करें’ कार्यकलापों का आयोजन किया है जिससे कि प्रतिनिधियों को स्थानीय कलाओं का व्यापक अनुभव प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान, दार्जिलिंग का हिमालय पर्वतारोहण संस्थान माल रोड पर अपने उपकरणों का प्रदर्शन भी करेंगे। पर्यटन मंत्रालय बर्दमान जिले के वूडेन आउल सेट, बांकुरा जिले की डोकरा जीआई हुक फिश, मालदा जिले का बंगालश्री सिल्क पाकेट स्क्वायर तथा कलिंगपोंग जिले के चितपोर अत्तर जैसी मदों की ओडीओपी सूची से प्रतिनिधिमंडलों को स्मृति चिन्ह देने के जरिये पश्चिम बंगाल के स्थानीय स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा भी दे रहा है।

भारत की जी20 अध्यक्षता का एक प्रमुख तत्व जी20 को आम जनता के निकट ले जाना और इसे सही अर्थों में लोगों का जी20 बनाना भी है। भारत की जी20 अध्यक्षता के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा साहसिक पर्यटन के तहत टिकाऊ प्रथाओं के संवर्धन के लिए दार्जिलिंग के माल रोड पर 3 से 5 अप्रैल, 2023 तक आम जनता के लिए एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। 2 अप्रैल को सिलीगुड़ी से हिमालयन ड्राइव कार रैली को झंडा दिखाने का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है।

गुजरात के कच्छ के रण में पर्यटन कार्य समूह की 7 से 9 फरवरी, 2023 को आयोजित पहली बैठक के दौरान जी20 के सभी सदस्य देशों, आमंत्रित देशों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा पांच प्राथमिकता क्षेत्रों (हरित पर्यटन, डिजिटाइजेशन, कौशल, पर्यटन एमएसएमई, गंतव्य प्रबंधन) की पुष्टि की गई थी।

अब पर्यटन कार्य समूह की दूसरी बैठक में पांच प्राथमिकताओं पर सामंजस्यपूर्ण चर्चा की जाएगी और इसमें व्यापक पहलुओं को शामिल किया जाएगा। यह पर्यटन कार्य समूह परिणाम दस्तावेज, एसडीजी अर्जित करने के लिए एक वाहन के रूप में जीओए रोडमैप तथा पर्यटन के लिए कार्ययोजना को और अधिक आकार देगा।

भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत, भारत सरकार देश भर में 59 शहरों से अधिक में 200 से अधिक बैठकों का आयोजन कर रही है। इन गंतव्‍य स्‍थलों का चयन भारत की विविध भौगोलिक और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए किया गया है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More