20.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट के 22,500 रूपये बरामद

उत्तर प्रदेश

बुलन्दशहर: थाना सिकन्द्राबाद पर श्री रजनीश कुमार निवासी ग्राम अजीतपुर थाना गजरौला जनपद पीलीभीत हाल-सरकारी कालौनी जोखाबाद कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 09.08.2016 को तेल मिल के पास फ्लाई ओवर सिकन्द्राबाद पर ईयोन गाडी नं0 यूपी-16एजे-3035 मे सवार 2-3 अज्ञात बदमाशों द्वारा उससे 05 हजार रूपये, पर्स, एटीएम कार्ड लूट लिये गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0 546/2016 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 11.08.2016 को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जोखाबाद मण्डी के सामने जी0टी0 रोड से घटना मंे संलिप्त 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी नकदी, घटना में प्रयुक्त ईयोन गाडी एवं अवैध असलहा बरामद हुआ । गिरफ्तार बदमाशों द्वारा दिनांक 02.07.2016 को दनकौर रोड मामा ढाबे के पास श्री ओमप्रिय वशिष्ट निवासी 44-कृष्णाकुटी शान्तिनगर भूड थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर से 01 लाख 36 हजार रूपये लूटे लिये गये थे जिसके सम्बन्ध मंे थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0 469/2016 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तांे से लूटी गयी धनराशि मंे 17,500 रूपये नकद बरामद हुए है तथा लूटे गये शेष रूपये खर्च करना बताया है।
इस सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0 551/2016 धारा 25 शस्त्र अधि0 व मु0अ0सं0 552 व 553/2016 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सचिन पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम फरीदपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2-नकुल पुत्र मनोज नागर निवासी ग्राम फरीदपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
3-रोहित पुत्र धर्मसिंह निवासी ग्राम फरीदपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-लूटे के 22500 रूपये
2-पर्स
3-घटना में प्रयुक्त 01 ईयोन गाडी नं0 यूपी-16एजे-3035
4-01 तंमचा 315 बोर मय 02 कारतूस।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More