केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक (आईबी), रॉ प्रमुख और भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने भाग लिया।
गृह मंत्री ने सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के प्रति अडिग संकल्प को दोहराया।
श्री शाह ने एरिया डोमिनेशन प्लान, जीरो टेरर प्लान, कानून व्यवस्था की स्थिति, UAPA से सम्बंधित मामलों और अन्य सुरक्षा से सम्बंधित मामलों की भी समीक्षा कीI उन्होंने सीमा पार से घुसपैठ में उल्लेखनीय कमी और क़ानून व्यवस्था में सुधार के लिए संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की I गृह मंत्री ने नियमित पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर दियाI
गृह मंत्री ने श्रीनगर में मई, 2023 में होने वाली G-20 की बैठक की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी संबद्ध एजेंसियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्वित तरीके से काम करने के निर्देश दिए।