लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने की एक कोशिश और की है। इस बार प्रदेश पुलिस ने राज्य में चलने वाली रेलगाड़ियों में होने वाली आपराधिक वारदातों पर काबू पाने के लिए एक नई हेल्पलाइन लांच की है। यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि मुसीबत में फंसे यात्री अपने मोबाइल से चार अंकों वाली हेल्पलाइन नंबर 1512 का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नंबर डायल करने के बाद उनकी कॉल राजधानी लखनऊ में सीधे राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कंट्रोल रूम से कनेक्ट होती है।
अधिकारी ने कहा कि रेलगाड़ी में सवार गार्ड तुरंत कार्रवाई के लिए अपने वायरलेस सिस्टम से अलर्ट करेगा। हेल्पलाइन सेवा के तहत रेलगाड़ियों, रेलवे स्टेशन और रेलवे परिसर में होने वाली आपराधिक घटनाओं (दुष्कर्म, हत्या, जहर खिलाना, लूटपाट, डकैती, जेब कटने और झगड़ा-फसाद) की शिकायतें शामिल होंगी।