14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया गया सचेत और दिए गए प्रेरक संदेश: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमृत सरोवर लोगों के स्वस्थ और स्वच्छ जीवन का आधार बनेंगे, वाटर रिचार्जिंग के तो अच्छे स्रोत बनेंगे ही, ग्रामीणो के जीवन में खुशहाली लाने का माध्यम बनेंगे। गांवो में पानी की कमी नहीं होगी। यहां पर हो रहे वृक्षारोपण से हरियाली रहेगी, शुद्ध प्राणवायु मिलेगी, इनकी देखभाल से तालाबो पर अवैध अतिक्रमण नहीं होगा, ग्रामीणों व ग्राम सभा की यह सार्वजनिक सम्पत्ति, एक ग्रामीण तीर्थ स्थल, ग्रामीण पर्यटन केन्द्र बनेगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और जन आकांक्षाओं के अनुरूप उत्तर प्रदेश में लक्ष्य से दोगुना अमृत सरोवरो का निर्माण किया गया है और उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के गोसाईगंज ब्लॉक के काजीखेड़ा  ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर पर आयोजित सेल्फी विद अमृत सरोवर महा जन -अभियान का शुभारंभ करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किए।
उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में ग्रामीण अमृत सरोवरो पर सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को सचेत करते हुए प्रेरक संदेश दिये और विश्व पृथ्वी दिवस पर ग्रामीणों को जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति  संकल्प दिलाया उन्होंने जल संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया तथा विश्व पृथ्वी दिवस पर ग्रामीण अमृत सरोवरो पर आयोजित सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संदेश को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। सेल्फी विद अमृत सरोवर को सोशल मीडिया में जमकर पोस्ट करते हुए टैग किया गया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत सरोवरो को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करें।अमृत सरोवरो के पास बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाय। अमृत सरोवरो के रखरखाव की भी उचित व्यवस्था की जाय। कहा कि अमृत सरोवरो पर बने ओपन जिम और खेल मैदानों से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा अवसर मिलेगा। अमृत सरोवर गांवों के तीर्थ स्थल व पर्यटन केन्द्र बनेगे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 अप्रैल 2022 को देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृत सरोवर की शुरुआत की गई थी, जिसमें प्रदेश हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का आह्वान किया गया था। उत्तर प्रदेश में लक्ष्य से लगभग 2 गुना अमृत सरोवर बनाए गए हैं और एक साल बाद इन  सरोवरों पर सेल्फी विद अमृत सरोवर का प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 8288 अमृत सरोवरो पर झंडारोहण के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत प्रोग्राम कराए गए। उन्होंने कहा सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन अमृत सरोवरो को सुरक्षित व संरक्षित रखना है तथा ग्रामीणों को इनके महत्व और महत्ता के बारे में भी बताना भी है। उन्होंने कहा हमारे देश में इस धरती को माता के नाम से पुकारा जाता है और इसको बचाना तथा प्रकृति को बचाना हम सब लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है। पेड़ पौधे नहीं होंगे तो जल नहीं होगा, बारिश नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी होगी, इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया जाना बहुत जरूरी है और उससे ज्यादा जरूरी उन पौधों की सुरक्षा किया जाना है। तालाबों और छोटी-छोटी नदियों में अतिक्रमण हो जाने से गांव में पानी की निकासी की भी समस्या पैदा हुई है, इस समस्या का भी निदान होगा, हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है कि पूरे गांव में महीने में एक दिन स्वच्छता अभियान सभी ग्रामीण जन मिलकर की चलाएं और गांव की परिसंपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए हम सब लोग मिलकर काम करें। सरोवरो में हमेशा पानी भरा रहे और यहां पर हमेशा हरियाली बनी रहे, यह हमारी जागरूकता पर निर्भर करता है इसलिए यहां पर अधिक से अधिक सेल्फी लेकर ट्वीट किया जाए। वन और जल नहीं होगे, तो जीवन का अस्तित्व नहीं बचेगा। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के परिणाम निश्चित रूप से अक्षय होंगे
दोहराया गया यह ’संकल्प पत्र’
आज हम विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इस पृथ्वी, जिसमें हमें यह जीवन मिला उसके पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं। हम शपथ लेते हैं कि हम इस अमृत सरोवर को स्वच्छ रखेंगे एवं वर्षा जल का संचयन भी करेंगे तथा कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे, जिससे हमारी वसुधा एवं पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल असर पड़े। मैं अपने परिवार के साथ एक वृक्ष लगाने तथा इसकी सुरक्षा करने की प्रतिज्ञा करता हूँ। इसके साथ ही मैं अपने आस-पास के सभी लोगों से इस पृथ्वी एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने एवं उसकी देखभाल के लिए प्रोत्साहित करूंगा।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More