16.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण एवं पुस्तक विमोचन समारोह सम्पन्न: संदीप सिंह

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने कहा कि एस0सी0ई0आर0टी0 की भूमिका शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में बहुत अहम है। नये-नये आयामों को शिक्षा के साथ जोड़ने तथा बच्चों में शिक्षा के प्रति कैसे रुचि बढे़, इस हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। बच्चों का प्राथमिक स्तर अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है और यही शिक्षा की नींव होती है। यदि हम इस नींव को मजबूत बना सकें, तो स्वभाविक रूप से आगे की शिक्षा बेहतर हो सकेगी।
श्री सिंह ने आज बेसिक शिक्षा निदेशालय के एस0सी0ई0आर0टी0 के सभागार में एस0सी0ई0आर0टी0, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण एवं पुस्तक विमोचन समारोह में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के उपरान्त यह बातें कही। उन्होने कहा कि हमारे जीवन में योग का बहुत महत्व है। सन् 2014 से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मनाया जाने लगा है। इसी कड़ी में उन्होंने इस बात पर बल दिया कि योग के महत्व को देखते हुए हम सभी को प्रतिदिन कुछ समय योगाभ्यास में देना चाहिए, जिससे हम स्वस्थ जीवन जी सकें। उन्होने कहा कि योग को बच्चों और उनके माध्यम से घर तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं निपुण भारत मिशन में उत्तर प्रदेश जिस प्रकार कार्य कर रहा है, उससे निसंदेह ही हमारा उत्तर प्रदेश सर्वश्रेष्ठ प्रदेश के रूप में आगे आयेगा। उन्होने एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा किये जा रहे अभिनव कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एस0सी0ई0आर0टी0 स्कूल शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उनके द्वारा निदेशक डॉ0 अंजना गोयल के नेतृत्व में किये जा रहे कार्यों की विशेष रूप से प्रशंसा की गयी।
इस अवसर पर मंत्री जी ने एस0सी0ई0आर0टी0 के द्वारा तैयार की गयी पुस्तक/सामग्री संगीत सुधा-1, संगीत सुधा-2, खेल मंजूषा, शून्य अथवा अल्प निवेश शिक्षण अधिगम सामग्री, हिन्दी भाषा की पुस्तक चहक (भाग-1, 2 व 3), गणित की पुस्तक परिकलन (भाग-1, 2 व 3), अंग्रेज़ी भाषा की पुस्तक Blossom (भाग-1, 2 व 3), Game Theory Module का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा योग में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर निदेशक, एस0सी0ई0आर0टी0 डॉ0 अंजना गोयल ने माननीय मंत्री जी का स्वागत करते हुए बताया कि एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा वर्ष 2018 से योग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य शिक्षकों और बच्चों के माध्यम से योग को हर घर-आंगन तक पहुँचाना है। राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 172 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित योगासनों का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया गया। प्रदर्शन के आधार पर चयनित प्रतिभागियों को माननीय मंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर हेतु विकसित गतिविधि आधारित संगीत सुधा मॉड्यूल, पूर्व प्राथमिक स्तर की शिक्षण सामग्री के अन्तर्गत हिन्दी भाषा की पुस्तक चहक, गणित की पुस्तक परिकलन तथा अंग्रेज़ी भाषा की ब्लॉसम का विमोचन किया गया। यह पुस्तकें 3-4, 4-5 तथा 5-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए हैं। इसके साथ ही शून्य अथवा अल्प निवेश शिक्षण अधिगम सामग्री तथा परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु तैयार की गयी पुस्तक खेल मंजूषा का भी विमोचन किया गया। इन सामग्रियों के माध्यम से बच्चे विभिन्न गतिविधियों को करते हुए खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त करेंगे तथा यह सभी शिक्षण सामग्री शिक्षा के क्षेत्र में नूतन आयाम स्थापित करेंगी। जीवन की विविध परिस्थितियों में उचित निर्णय लेने की प्रक्रिया में सहायता के दृष्टिगत एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा Game Theory पर आधारित मॉड्यूल का विकास कराया गया है।
इस अवसर पर डॉ0 पवन सचान, संयुक्त निदेशक (एस0एस0ए0), एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा माननीय मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके साथ ही निदेशक, एस0सी0ई0आर0टी0 डॉ0 अंजना गोयल द्वारा निदेशक पद का कार्यभार संभालने से अब तक लगभग सात माह में उनके निर्देशन में एस0सी0ई0आर0टी0, उत्तर प्रदेश द्वारा कराये गये अनेकों उल्लेखनीय कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए उनके श्रेष्ठ नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया गया। साथ ही एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा आगामी वर्ष के लिए किये जाने वाले विशिष्ट कार्यों जैसे राज्य स्तरीय पाठ्यक्रम एवं पाठ्यपुस्तकों का विकास एवं पी0एम0 ई-विद्या योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जाने वाले पाँच दूरदर्शन चैनलों के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक बेसिक श्रीमती दीपा तिवारी, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्री मनोज कुमार अहिरवार, सहायक उप शिक्षा निदेशक (प्रशि0) श्रीमती पुष्पा रंजन व अन्य अधिकारियों सहित कार्यक्रम में एस0सी0ई0आर0टी0 के समस्त अधिकारी एवं संकाय सदस्य तथा राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More