लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इण्टरमीडिए परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान कर उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से संशोधित कन्या विद्याधन योजना क्रियान्वित की गयी है।
यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री बलराम यादव ने बताया कि योजनान्तर्गत उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद, सी0बी0एस0ई0, नई दिल्ली, आई0सी0एस0ई0, नई दिल्ली, उ0प्र0 संस्कृत शिक्षा परिषद,लखनऊ एवं उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित वर्ष 2016 की इण्टरमीडिएट एवं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी 99,000 छात्राओं को 30,000 रूपये प्रति छात्रा की दर से 300 करोड़ रूपये प्रोत्साहन राशि वितरित की जायेगी।
श्री यादव ने कहा कि रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य में शासन द्वारा दिनांक 16 एवं 17 अगस्त, 2016 को जनपद/तहसील मुख्यालय पर वर्ष 2016 में इण्टरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण कराने के निर्देश दिये गये हैं। अतः दिनांक 16 व 17 अगस्त, 2016 को समस्त जनपदों में इण्डरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को जनपद/तहसील मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री एवम् विधायकगण की उपस्थिति में चेक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि का वितरण कराया जायेगा।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा, श्री अमरनाथ वर्मा ने बताया कि सी0बी0एस0ई0, नई दिल्ली, आई0सी0एस0ई0, नई दिल्ली, उ0प्र0 संस्कृत शिक्षा परिषद्, लखनऊ एवं उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ की कुल 89,100 मेेधावी छात्रायें लाभान्वित होंगी। प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा।