नई दिल्ली: बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार घोषित होने के बाद किरण बेदी को आम आदमी पार्टी के प्रमुख और सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी और बहस की खुली चुनौती दी।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आज कहा कि किरण बेदी को बीजेपी का सीएम पद का उम्मीदवार बनने पर बधाई और कहा कि सार्वजनिक मंच पर वह उन्हें खुली बहस के लिए आमंत्रित करते हैं। उनका कहना है कि यह बहस एक निष्पक्ष व्यक्ति द्वारा कराई जाए और सभी चैनल इसे दिखाएं।
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि किरण बेदी जी मैं आपको ट्विटर पर फॉलो करता हूं, लेकिन आपने अब मुझे ब्लॉक कर दिया है, कृपया अन-ब्लॉक कर दें। किरण बेदी की ओर से इस बात का जवाब आया है। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल ने खुद को अराजक कहा था तब से ही उन्होंने उन्हों ब्लॉक कर दिया था। उन्हें अब ध्यान में आया है।
वहीं, केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में किरण बेदी ने कहा है कि केजरीवाल बहस ही करते हैं और मैं काम करने में यकीन करती हूं। सदन में बहस होती है और मैं उनके साथ वहां बहस करूंगी।उन्होंने कहा कि मैं उनके बहस की चुनौती स्वीकार करती हूं।
आप पार्टी के अन्य नेता कुमार विश्वास ने किरण बेदी के एक पुराने ट्वीट को फिर आज जारी करते हुए कहा है कि आपको ऐसी ही एक भारतीय बहस तक स्वीकार नहीं? आप तो कहती थीं ‘आई डेयर’ । बता दें कि विश्वास किरण बेदी के उस ट्वीट को सामने लाएं हैं जिसमें किरण बेदी ने ओबामा और रोमनी के बीच बहस को देखने की बात लिखी है।
बहस के लिए केजरीवाल की किरण बेदी को चुनौती के बीच कांग्रेस पार्टी के दिल्ली के चुनाव प्रभारी अजय माकन ने ट्वीट कर इस बहस को स्वीकारने की बात कही है, लेकिन उनका कहना है कि यह बहस संतुलित (स्ट्रक्चर्ड) होनी चाहिए।
उधर, अपने नामांकन भरने के दौरान आयोजित रोड शो में एनडीटीवी से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बहस चुनाव से पूर्व होनी चाहिए। जनता को पता चलना चाहिए कि वह किसी मुद्दे पर क्या सोचती हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है। फैसले की घोषणा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि किरण बेदी दिल्ली की कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ेंगीं और उनकी उम्मीदवारी की घोषणा से बीजेपी कार्यकर्ता दोगुने जोश से काम करेंगे। अमित शाह ने यह भी दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
5 comments