18.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

शहीदों का अनूठा सम्मान शौर्य नमन फाउंडेशन द्वारा

उत्तर प्रदेशसमाचारहोम

पुत्रधर्म का पालन करने बनके श्रवण चले हैं हम ।।

यह स्लोगन है एक ऐसे युवा संगठन का जो शहीदों के परिवारों को अपना परिवार मानते हैं । मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू हुई एक संस्था जो केवल कुछ वर्षों में ही राष्ट्र के कई राज्यों में अमर बलिदानियों के परिवारों की सेवा का कार्य कर रहे हैं । शहीदों के स्मृतियों को सजोये उनके स्मारकों के उत्थान और रख रखाव का कार्य कर नये स्मारकों के निर्माण का कार्य प्रमुख रहा है । अब तक संस्था द्वारा 5 स्मारक निर्माण और 20 से ज़्यादा स्मारकों के संरक्षण का कार्य कर चुके हैं ।

संस्थापक अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा (दादा) ने बताया कि हर एक पुत्र चाहता है कि जब मैं बड़ा हो जाऊँगा तब अपने माता पिता को तीर्थ दर्शन करवाऊँगा । लेकिन वही पुत्र जब देश सेवा करते युवा मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देता है तब यह सपना अधूरा रह जाता है ।

विंध्य के वीरसपूतों को करके नमन चले हैं हम।

अब जब अयोध्या में राम लला विराजित हो गये हैं तो संपूर्ण राष्ट्र इनके दर्शन करना चाहता है , इसी भाव को देखते हुए टीम शौर्य नमन शौर्य परिवार तीर्थ दर्शन की योजना बनाई और सतना ज़िले के 10 परिवार और लखनऊ से परमवीर कैप्टन मनोज पांडेय जी के परिवार को शामिल कर 11 परिवारों को चित्रकूट से होते युवा अयोध्या दर्शन व प्रयागराज तीर्थ स्नान उपरांत यात्रा संपन्न होगी । यह यात्रा सतना से 12 मार्च को निकाली चित्रकूट में कामतनाथ स्वामी के दर्शन  के बाद 13 मार्च को सरयू स्नान व राम लला दर्शन किया गया ।

पूरी यात्रा का संयोजन कार्य संस्था के उपाध्यक्ष रोहित चतुर्वेदी व् मध्यप्रदेश संयोजक अंकित शर्मा रॉकी द्वारा किया गया I अयोध्या में संस्था के  उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवम् शाही जी व राम मंदिर क्षेत्र के रासविहारी शरण पांडेय की टीम ने किया ।

संस्था के प्रदेश संयोजक अंकित शर्मा रॉकी ने बताया कि हमारे लिये पुत्र धर्म निर्वहन का इससे सुंदर कार्य नहीं हो सकता है । सतना शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों का सहयोग मिलना हमारे लिए ऊर्जा का कार्य किया है । आरम्भ समिति अंकित शर्मा, सूर्य प्रकाश गुप्ता, एहसास फाउंडेशन से समर बहादुर सिंह बघेल, पंकज शुक्ल, भूतपूर्व सैनिक संजय सिंह बघेल, शहीद सैनिक सेवा समिति के संस्थापक श्री लखेश्वर सिंह, पवन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

शहीद परिवारों के नाम:-

शहीद श्री समर बहादुर सिंह ग्राम -चूंद ,

शहीद छोटेलाल सिंह – उमरी ,

शहीद बाबूलाल सिंह – ग्राम – चूंद ,

शहीद कैलाश प्रसाद कुशवाहा – ग्राम- महुला ,

शहीद रमेश सिंह – ग्राम -तुर्री ,

शहीद विजय बहादुर सिंह – खम्हरिया,

शहीद कर्णवीर सिंह -ग्राम – दलदल ,

शहीद सुखराम सिंह – ग्राम मेहुती ,

शहीद योगेंद्र कुमार गौतम -ग्राम लखनवाह

लखनऊ से परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय

इस यात्रा में परिवारों की सेवा और देख रेख के लिये पूर्व सैनिक संस्था के सिपाही व 2 नर्सिंग स्टाफ़ को भी रखा गया है जिससे किसी भी प्रकार की स्वस्थ समस्या होने पर तुरंत उपचार दिया जा सके ।

इस यात्रा में सबसे विशेष संस्था के ब्रांड एंबेसडर पंडित अभिषेक गौतम की उपस्थिति रही जिन्होंने अपने शरीर पर 630 से अधिक शहीदों के नाम का टैटू बनवा रखा है । सरयू में डुबकी लगाते हुए गौतम ने कहा कि मेरे शरीर के माध्यम से ये सभी महान विभूतियों को स्नान और दर्शन करवा रहा हूँ ।

इस पूरे कार्यक्रम में विनय दीक्षित व दिनेश पाटीदार टीम शौर्य नमन के साथ  सक्रियता से परिवारों की सेवा में लगे रहे ।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More