लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्षकों की सुविधा के लिए एक वातानुकूलित रेस्टोरेन्ट का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा। इस रेस्टोरेन्ट में आगंतुकों को स्वच्छ एवं शुद्ध खाने-पीने की वस्तुएं मिलेंगी। दर्शक जू घूमने के बाद एयरकंडीषन रेस्टोरेन्ट में बैठकर खाने-पीने के साथ-साथ अपनी थकान भी मिटा सकेंगे। इस एयरकंडीषन रेस्टोरेन्ट की क्षमता 80 से 100 व्यक्तियों की होगी। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा इस प्राणि उद्यान को अन्तर्राश्ट्रीय स्तर का बनाने हेतु जर्मनी के उत्कृश्ट हैनोवर प्राणि उद्यान की तर्ज पर विकसित करने की घोशणा की गयी है। इसी क्रम से वातानुकूलित रेस्टोरेन्ट का निर्माण कराया जाएगा।
यह जानकारी प्राणि उद्यान निदेशक डा0 अनुपम गुप्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्राणि उद्यान में एक कैंटीन एवं एक फूडकोर्ट है। इसमें एयरकंडीषन नहीं है। वातानुकूलित रेस्टोरेन्ट के बनने से प्राणि उद्यान में लोगांे के लिए बेहतर तरीके से स्वच्छ एवं ठण्डे वातावरण में खाने-पीने का विकल्प मौजूद होगा। प्राणि उद्यान को अन्तर्राश्ट्रीय स्तर का बनाने में यह एक और कदम होगा। उन्होंने बताया कि गत 02 वर्शों में प्राणि उद्यान को अन्तर्राश्ट्रीय स्तर का बनाने हेतु अनेक नवीन कार्य कराए गए हैं, जिनमंे नए-नए वन्य जीवों को लाना, बच्चों हेतु नई बाल रेल, दर्षकों की सुविधा हेतु वाटर कूलर, बच्चों हेतु नये एवं आधुनिक झूले, दर्षकों हेतु डालीबाग गेट पर पार्किंग, दर्षकांे हेतु 3डी हाॅल, नरही मुख्य द्वार पर दर्षकांे हेतु वेटिंग एरिया आदि शामिल हैंै। इस कारण प्राणि उद्यान की गिनती देष के सर्वश्रेश्ठ प्राणि उद्यानों में होने लगी है।