इटावा। परचून के सामान की आड़ में हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही विदेशी शराब से भरा ट्रक और उड़ीसा से गांजा नोएडा जा रही कार तीन तस्करों सहित पकड़ी गई। सीओ सैफई शैलेंद्र प्रताप गौतम के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता मिली। एसएसपी ने सफलता पाने वाली टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। बरामद कार, शराब और गांजें की कीमत करीब 75 लाख बताई जा रही है।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि सीओ सैफई शैलेंद्र प्रताप गौतम के नेतृत्व में चौबिया थाना प्रभारी बेंचन कुमार सिंह टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि सपना वाटिका के पास परचून के सामान की आड़ में हरियाणा से विदेशी शराब लेकर ट्रक बिहार जा रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक ड्राइवर व मालिक बिहार समस्तीपुर के थाना विधान के गांव पूशो तेलनी हाल निवास प्रेमनगर नागलोई दिल्ली का पंकज के पास परचून की 80 बिल्टियां पाई गईं। ट्रक के अंदर इन वस्तुओं के कार्टूनों की आड़ में रखी 396 पेटी शराब रॉयल स्टैग बरामद हुई। पूछताछ में ट्रक मालिक ने बताया कि यह शराब साथी गुड्डू ने हरियाणा बहादुरगढ़ झज्जर रोड से लोड कराई थी। शराब बिहार में विक्रम राठौर के साथ बेचने जा रहा था।