लखनऊः माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के घोषणा एवं निर्देशों के क्रम में रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में संचालित नगरीय बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय बसों में रक्षाबंधन पर्व के दौरान 18 अगस्त की रात्रि 12ः00 बजे से 19 अगस्त की रात्रि 12ः00 बजे तक महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
निदेशक नगरीय परिवहन निदेशालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, मथुरा-वृन्दावन, कानपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, गाजियाबाद, अयोध्या एवं झांसी में संचालित नगरीय बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए सभी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए गये हैं।