कांग्रेस संसदीय दल की नेता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी- सांसद जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर आज कांग्रेसजनों द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्तदान किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने आज जनपद वाराणसी में कांग्रेसजनों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
इसी क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भी शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ0 शहजाद आलम, सामाजिक कार्यकर्ता आक्सीजनमैन राजेश जायसवाल एवं जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के तमाम कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर रक्त दान कर हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया।
मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन श्री मनीष श्रीवास्तव हिंदवी जी बताया कि हम सबकी प्रेरणाश्रोत विनम्र सहज और पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारी नेता आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर रक्त दान से अच्छा कोई दूसरा उपहार हम कांग्रेसजनों की ओर नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि आज देश में जिस तरह का विषाक्त माहौल वर्तमान भाजपा सरकार में बन गया है और दिन प्रतिदिन उसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बढ़ाया जा रहा वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बटोगे तो कटोगे की सियासत करने वाली भाजपा इस देश के संविधान की मूल भावना का अनादर करती है। यह लोग भारत के लोकतांत्रिक और सेक्युलर चरित्र को खत्म करना चाहते हैं। मगर हम कांग्रेस के लोग प्रतिबद्ध है इनके नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए। हम राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक हर तरीके की लड़ाई लडेंगे इस देश के मूल चरित्र को बचाए रखने के लिए। ईश्वर ने सभी इंसानों को एक जैसा बनाया, उसने कोई भेद नहीं किया। सभी के शरीर में एक जैसा रक्त बहता है और यह लाल रक्त हमें जातियों और धर्मों में बंटने से रोकता है और एक रखता है।
आज रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव, प्रभारी संगठन अनिल यादव, प्रदेश सचिव अतुल सिंह, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, निवर्तमान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 शहजाद आलम, सुधांशु बाजपेई, उरुषा राना, नितान्त सिंह, अनिल शुक्ला, अभिनव तिवारी, अमन यादव, मो0 वासिफ, मो0 आरिफ, मो0 वैश्य, सुनील कुमार पाल, अनामिका यादव, जैनब हैदर, संगीता जायसवाल, मंगल सिंह, अयूब सिद्दीकी, नावेद नकवी, मोहम्मद मासूक अली, शाहबाज रजा, रत्नेश शुक्ला, कोमल राठौर, ललित कुमार, उमर खान बाबा, उमेश चन्द्र, राधेश्याम, मो0 सलीम, इरशाद अली, आरिफ खान, सैय्यद वकार मेंहदी, दीपक, नंद किशोर, शाहरुख खान, जमाल खान, आकिल हुसैन, मो0 वसीम नूरी, मो0 सलमान, मेहताब जैनब, रितेश पाण्डेय, इरफान उल्ला, आदि शामिल रहे।