प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि वे श्री प्रणब मुखर्जी के साथ अपने जुड़ाव को हमेशा संजो कर रखेंगे। श्री प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी भेंट वार्ताओं की कई यादों को ताज़ा करने के लिए शर्मिष्ठा मुखर्जी जी को धन्यवाद देते हुए श्री मोदी ने श्री मुखर्जी की अंतर्दृष्टि और बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करते हुए उन्हें अद्वितीय बताया।
मोदी स्टोरी हैंडल एक्स पर एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा:
“प्रणब बाबू के साथ मेरी भेंट वार्ताओं की कुछ यादों को ताज़ा करने के लिए शर्मिष्ठा जी का धन्यवाद। मैं उनके साथ अपने जुड़ाव को हमेशा संजो कर रखूंगा। उनकी अंतर्दृष्टि और ज्ञान अद्वितीय है।