16.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

होंडा ने लॉन्च की नई 2025 एक्टिवा 125; ‘स्कूटर बोले तो एक्टिवा’

उत्तराखंड

देहरादून: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी नई एक्टिवा 125 का ओबीडी2बी-अनुपालक वर्जन ( निर्धारित मानकों कें अनुरूप) लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल नए रंगों और कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत रुपये 94,422  (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

 इस लॉन्च के दौरानहोंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडीप्रेसिडेंट और सीईओ श्री सुतसुमु ओटानी ने कहा, “हमें नई ओबीडी2बी-अनुपालक एक्टिवा 125 पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस अपडेटेड मॉडल के जरिए हम ग्राहकों की जरूरतों और संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए 125सीसी सेगमेंट में इनोवेशन का नया मानक स्थापित कर रहे हैं। इसमें दिए गए टीएफटी डिस्प्ले और होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स ग्राहकों को राइडिंग का एक अलग और बेहतर अनुभव देंगे। हमें पूरा भरोसा है कि यह मॉडल अपने सेगमेंट में नई ऊंचाइयां तय करेगा।”

 होंडा मोटरसाइकल एण् स्कूटर इंडिया के सेल् एवं मार्केटिंग डायरेक्टर श्री योगेश माथुर ने कहा, ‘’एक्टिवा 125 हमेशा से ग्राहकों की पसंदीदा रही है, और इसका नया वर्जन इसे और भी बेहतर बना रहा है। ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्‍मार्ट फीचर्स के साथ यह आज के आधुनिक राइडर्स की जरूरतों को पूरा करता है। नई एक्टिवा 125 में जोड़े गए नए और चमकीले रंगों और आधुनिक तकनीक के चलते, यह अपने सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित करने और बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।‘’

नई एक्टिवा 125: एडवांस् फीचर्स और नये रंग

नई एक्टिवा 125 में अब कई बेहतरीन अपग्रेड्स जोड़े गए हैं, जो राइडर्स को पहले से भी बेहतर अनुभव देंगे। इसका 123.92सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन अब ओबीडी2बी अनुपालक है, जो 6.20 केडब्‍ल्‍यू पावर और 10.5 एनएम टॉर्क देता है। इसमें एडवांस आइडलिंग स्‍टॉप सिस्‍टम भी शामिल है, जिससे ईंधन की बचत होती है और यह पर्यावरण के प्रति होंडा की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

नई एक्टिवा 125 में एक 4.2 इंच का टीएफटी डिस्‍प्‍ले जोड़ा गया है, जिसमें ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है। यह डिस्प्ले होंडा रोडसिंक ऐप के साथ काम करता है, जिससे राइडर्स को नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी है, जिससे चलते-फिरते डिवाइस चार्ज करना आसान हो जाता है।

ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए, एक्टिवा 125 की लोकप्रिय डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसमें सीट और इनर पैनल के लिए चमकीला भूरा रंग जोड़ा गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसे दो वैरियेंट्स—डीएलएक्स और स्‍मार्ट में लॉन्च किया गया है और रंगों के छह विकल्प—पर्ल इग्‍नीयस ब्‍लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल सिरेन ब्‍लू, रेबेल रेड मेटलिक और पर्ल प्रीशियस व्‍हाइट में उपलब्ध कराया गया है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More