गाजीपुर: दिनांक 23-08-2016 को सायंकाल श्री सुरेश गुप्ता उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 दशरथ निवासी दुबिहा, श्री सच्चिदानन्द राय उर्फ बबलू उम्र 38 वर्ष पुत्र मुनेन्द्रनाथ राय, राजेश राजभर पुत्र रामऔतार राजभर निवासीगण भट्ठवा असावर थाना करीमुद्दीनपुर को पंकज राय, सरफराज निवासीगण हरदासपुर, कमलेश यादव निवासी भरौली आला द्वारा स्कार्पियो गाड़ी नं0 यूपी-61एवी 1414 से अपहरण कर लिया गया था । इस संबंध में थाना करीमुद्दीनपुर पर मु0अ0सं0 345/16 धारा 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अपहृतों की तलाश की जा रही थी ।
दिनांक 24-08-2016 को सुरेश गुप्ता का शव पकड़ी मोड़ थाना सुहवल तथा सच्चिदानन्द का शव ग्राम भटपुरवा थाना गहमर में मिला, शवों पर गोली लगने के निशान हैं । श्री राजेश राजभर को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त पंकज राय की ट्यूवबेल मोटर 3-4 दिन पूर्व चोरी हो गयी थी, जिसके संबंध में थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गयी थी । चोरी किये जाने के शक के आधार पर तीनों का अपहरण कर लिया गया था ।
थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त पंकज राय, सरफराज व कमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अभियुक्त पंकज राय की लाइसेंसी रायफल 315 बोर, एक अवैध पिस्टल 32 बोर, 2 जीवित व 3 खोखा कारतूस बरामद हुए । अभियोग में धारा 302/201 भादवि व 25/27 शस्त्र अधि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-पंकज राय निवासी हरदासपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।
2-सरफराज निवासी हरदासपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।
3-कमलेश यादव निवासी भरौली आला थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।
बरामदगी
1-एक लाइसेंसी रायफल 315 बोर
2-एक अवैध पिस्टल, 2 जीवित व 3 खोखा कारतूस