देहरादून: उत्तराखंड खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर युवक-युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी की देहरादून पुलिस ने गिरफ्तारी की है। मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र का है। जहां गेस्ट हाउस में युवक और युवती को पिस्टल दिखाकर पहले तो खुद को सीबीआई अधिकारी बताया गया और बाद में मामले को रफादफा करने के नाम पर 50 हजार रुपए मांगे गए, जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी की गिरफ्तारी करते हुए पिस्टल और कारतूस बरामद किए है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि कलेमंटाउन क्षेत्र के रहने वाले आरोपी राव आरिफ ने एक गेस्ट आउस में युवक युवती को सीबीआई अधिकारी बताते हुए धमकाया और कार्रवाई की बात कही, डरा धमकाकर युवक से 50 हजार रुपए में मामले को रफादफा करने की बात कही और कहा पैसा न देने पर बदनामी करा दी जाएगी।
50 हजार देने के लिए युवक ने वक्त मांगा, जिसके लेकर दोनो में सहमती हो गई, लेकिन युवक ने इस बात की जानकारी पटेलनगर पुलिस को दी, पुलिस ने जाल बिछाते हुए आरोपी को बताए गए स्थान पर पीड़ित के द्वारा बुलवाया, जिसके बाद मौके पर पहले से मौजूद पुलिस ने आरोपी राव आरिफ और उसके सहयोगी राव कासिम की गिरफ्तारी की, साथ ही लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी कलेमंटाउन क्षेत्र में स्पेयर पार्टस की दुकान चलाता है, जबिक सहयोगी आरोपी राव कासिम एक प्राइवेट बैंक में काम करता है। बताया गया है कि आरोपी ने युवक युवती की फोटो भी खिची थी जिसके आधार पर ब्लैकमेल भी किया जा रहा था।
6 comments