लखनऊ: लघु सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं द्वारा एकीकृत जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में कोई रूचि न दिखाये जाने पर लघु सिंचाई मंत्री, श्री राजकिशोर सिंह ने गहरा असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एकीकृत जनसुनवाई पोर्टल फरवरी 2016 में प्रारम्भ किया गया था जिसका उद्देश्य जनता द्वारा की गई शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाना है।
श्री राजकिशोर सिंह ने बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि लघु सिंचाई विभाग के अभियंता आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को देखते ही नहीं हैं। उन्होंने बताया कि यह भी देखा गया है कि सहायक अभियंता/ अधिशासी अभियंता कार्यालय में प्राप्त संदर्भो को लम्बित तो कर लेते हैं परन्तु उन पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं और न ही आख्या पोर्टल पर लोड करते हैं।
लघु सिंचाई मंत्री ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भविष्य में इस तरह की शिथिलता न बरते जाने के कड़े निर्देश दिये हैं।