देहरादून: उत्तराखंड कोटद्वार में होली की चारों ओर धूम मची हुई है। हुल्यारों की टीम सुबह से ही घर-घर जाकर लोगों को रंग कर होली की बधाई दे रही है। शहर का शायद ही कोई ऐसा कोई कोना हो जहां होली के रंग में डूबे लोग नजर नहीं आ रहे हो।
होली के जश्न में चार चांद लगाने के लिऐ भी भला इस मौके पर लोक कलाकार भी कहां पीछे रहने वाले हैं और वह भी होली के सरोबार में डूबे हुए हैं।
उत्तराखंड़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार राम रतन काला ने भी होली में जमकर गुलाल उठाते हुए इको फ्रेंडली होली मनाने की शहरवासियों से अपील करते हुए होली पर जमकर ठुमके लगाए।
कोटद्वार के साथ ही लैंसडौन, सतपुली, रिखणीखाल, धूमाकोट के साथ ही बीरोखाल ब्लॉक में भी होली की धूम मची हुई है।
7 comments