देहरादून: उत्तराखंड उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की वजह से बद्रीनाथ राजमार्ग बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि खराब मौसम के चलते तीर्थस्थल केदारनाथ पर निर्माण व मरम्मत का काम भी रुक गया है।
केदारनाथ लोकप्रिय वार्षिक चारधाम यात्रा में शामिल चार पावन तीर्थ स्थानों में से एक है। तीन अन्य तीर्थस्थान यमुनोत्री, गंगोत्री और ब्रदीनाथ हैं।
राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हुए भारी हिमपात की वजह से चकराता के लोकहांडी क्षेत्र में यातायात बाधित रहा। यह जगह देहरादून से 86 किलोमीटर दूर है।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर खड़चढ़ा व लामबगड़ के करीब कहीं-कहीं भूस्खलन की भी खबर है। वहीं, गौरसॉन, वेदनी, बग्याल, रूपकुंड, रुद्रनाथ और कौरी पास जैसे कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
8 comments