नई दिल्ली: रिलायंस के 4जी डेटा नेटवर्क जियो के व्यवसायिक लांच से पहले बाज़ार में मौजूद कंपनियां अपनी दरों में कटौती कर रही हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ एयरटेल ने अपने 4जी और 3जी डेटा की दरों में 80 फ़ीसदी तक की कटौती कर दी है।
इस नए ऑफ़र को हासिल करने के लिए एटरटेल के ग्राहकों को पहले 1498 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। जिसके बदले में वो एक महीने की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा हासिल कर सकेंगे। इसके बाद 51 रुपए के प्रत्येक रिचार्ज पर अगले 12 महीने तक एक जीबी डाटा ग्राहक को मिलता रहेगा।
एयरटेल इस समय 259 रुपए में 28 दिनों की वैधता के साथ एक जीबी डाटा देता है। रिलायंस जियो इस समय अपने टेस्ट ग्राहकों को तीन महीने के लिए फ्री डेटा और कॉल की सेवाएं दे रहा है। रिलायस जियो का सिम कार्ड सिर्फ़ दस्तावेज़ जमा करके हासिल किया जा सकता है।
जुलाई में एयरटेल ने अपने मौजूदा 3जी और 4जी पैक की दरों में 67 फ़ीसदी तक की कटौती कर दी थी। मोबाइल सेवाएं देने वाली अन्य कंपनियों आइडिया और वोडाफ़ोन ने भी अपनी दरों में कटौती की थी।
साभार बीबीसी हिन्दी