लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय की उपस्थिति में विधान भवन में आज प्रदेश के अब तक के समस्त मुख्यमंत्रियों तथा विधान सभा अध्यक्षों के नवस्थापित तैल चित्रों का अनावरण किया, जिसमें वर्तमान नेता सदन श्री अखिलेश यादव एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय के तैल चित्र भी शामिल हैं।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव तथा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अनावरण के दौरान संसदीय कार्य मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां, पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के पुत्र पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अजीत सिंह, स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा की सुपुत्री विधायक श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी व स्व0 वीर बहादुर सिंह के पुत्र श्री फतेह बहादुर सिंह सहित राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव विधान सभा श्री प्रदीप दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक विधान सभा में नेता सदन तथा अध्यक्ष विधान सभा के दायित्वों का निर्वहन करने वाली कई विभूतियांे ने स्वतंत्रता आन्दोलन में भी भाग लिया। प्रदेश की विधान सभा में नेता सदन तथा अध्यक्ष विधान सभा के रूप में कार्य करने वाली विभूतियों के जीवन-दर्शन से प्रेरणा प्राप्त करने तथा गौरवशाली अतीत के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्थापित पोर्टेªट गैलरी का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है। इन चित्रों को बनाने के लिए मथुरा के विख्यात चित्रकारों श्री कृष्ण कन्हाई तथा श्री गोविन्द कन्हाई की सेवाएं ली गईं।
प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों के तैल चित्रों की स्थापना से नेता सदन के रूप में इनके योगदान एवं संसदीय कौशल का स्मरण सुलभ रूप से होता रहेगा। इसी प्रकार संसदीय परम्पराओं को नये आयाम देने वाले सभी अध्यक्षगणों के तैल चित्र भी स्थापित किए गए हैं, जिससे वर्तमान एवं भावी जनप्रतिनिधियों को प्रेरणा मिलेगी।
जिन मुख्यमंत्रियों के तैल चित्र स्थापित किए गए हैं, उनमें सर नवाब मुहम्मद अहमद सईद खां (नवाब छतारी), पंडित गोविंद वल्लभ पंत, डाॅ0 सम्पूर्णानंद, श्री चंद्रभानु गुप्त, श्रीमती सुचेता कृपलानी, चैधरी चरण सिंह, श्री त्रिभुवन नारायण सिंह, श्री कमलापति त्रिपाठी, श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा, श्री नारायण दत्त तिवारी, श्री राम नरेश यादव, श्री बनारसी दास, श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, श्री श्रीपति मिश्र, श्री वीर बहादुर सिंह, श्री मुलायम सिंह यादव, श्री कल्याण सिंह, सुश्री मायावती, श्री राम प्रकाश, श्री राजनाथ सिंह एवं श्री अखिलेश यादव शामिल हैं।
इसी प्रकार जिन अध्यक्षगणों के तैल चित्र स्थापित किए गए हैं, उनमें श्री पुरुषोत्तम दास टंडन, श्री नफीसुल हसन, श्री आत्माराम गोविंद खेर, श्री मदन मोहन वर्मा, श्री जगदीश शरण अग्रवाल, श्री वासुदेव सिंह, श्री बनारसी दास, श्री श्रीपति मिश्र, श्री धरम सिंह, श्री नियाज हसन, श्री हरि किशन श्रीवास्तव, श्री केशरी नाथ त्रिपाठी, श्री धनीराम वर्मा, श्री बरखू राम वर्मा, श्री सुखदेव राजभर तथा श्री माता प्रसाद पाण्डेय शामिल हैं।