लखनऊ: उ0प्र0 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री टी0 वेंकटेश ने आज राज्य के लगभग डेढ़ लाख पोलिंग स्टेशनों में सुचारू मतदान एवं मतदाताओं के लिये विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय दिव्यांगों के लिये रैम्प तथा अन्य सहूलियतों की उपलब्धता हेतु ग्राम्य विकास, पंचायती राज, राजस्व, बेसिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, मण्डी परिषद्, विकलांग कल्याण विभाग, लोकनिर्माण विभाग, चकबन्दी, स्थानीय निकाय, जल निगम, मेडिकल हेल्थ, सचिवालय प्रशासन, राज्य सम्पत्ति विभाग, आदि विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने यह बैठक जनपथ स्थित अपने कार्यालय सभागार में की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिये मतदान केन्द्रों में स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगों के लिये सुविधाजनक रैम्प, मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के प्रयोगार्थ जल उपलब्धता हेतु हैण्डपम्प, रोशनी के लिये विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये जाये। उन्होंने निदेशक, बेसिक शिक्षा को इस संबंध में प्रत्येक सप्ताह प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध अवस्थापना सुविधाओं की समीक्षा करने और सुविधाओं की उपलब्धता में होने वाली वृद्धि से निर्वाचन आयोग को अवगत कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने निदेशक, बेसिक शिक्षा से कहा कि स्कूलों में बिजली कनेक्शन, हैण्डपम्प-रिबोर तथा शौचालय सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित की जाये।
श्री टी0 वेंकटेश ने लोक निर्माण विभाग को मतदान स्थलों को जोड़ने वाली सभी सड़कों की मरम्मत कर उन्हें परिवहन योग्य बनाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में गृह सचिव, श्री मणि प्रसाद मिश्र, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री अनिल गर्ग, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती अमृता सोनी एवं निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
4 comments