लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर साइकिल सवार श्री हीरालाल यादव सहित उनकी टीम को प्रदेशव्यापी पर्यावरण जागरूकता अभियान के लिए झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्री हीरालाल यादव के साथ श्री निशांत कुमार ‘मैगी’ भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने श्री हीरालाल यादव एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा होगी।
अभियान के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को पर्यावरण का महत्व समझाते हुए उन्हें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ-साथ हाल ही में राज्य सरकार द्वारा रोपित कराए गए करीब साढ़े पांच करोड़ पौधों के रख-रखाव के लिए भी लोगों को संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत 04 वर्षों में रोपित किए गए पौधों को बचाने के लिए लोग स्वेच्छा से आगे आ सकें। ‘क्लीन यू0पी0-ग्रीन यू0पी0’ के नाम से संचालित यह अभियान पहले चरण में करीब 02 माह तक चलाया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि श्री हीरालाल यादव एवं उनकी टीम आवश्यकतानुसार वाहन ‘सद्भावना रथ’ एवं साइकिल के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे। वाहन में एक एल0ई0डी0 की भी व्यवस्था की गई है, जिसके द्वारा पर्यावरण सम्बन्धी कार्यक्रम प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस टीम में वाहन चालक एवं टेक्नीशियन सहित चार लोग शामिल हैं।
ज्ञातव्य है कि श्री हीरालाल यादव तीन बार साइकिल से देश की यात्रा कर चुके हैं। इस प्रकार उन्होंने अब तक करीब 01 करोड़ कि0मी0 से अधिक साइकिल से यात्रा की है। इन्होंने नशामुक्ति, बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर देशभर में साइकिल यात्राएं करके जागरूकता पैदा करने की कोशिश की है।
इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।