लखनऊ: लेसा क्षेत्र लखनऊ के ब्लाकों के जन सेवा केन्द्रों पर उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बन्धी सभी शिकायतें दर्ज कराने की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है।
यह जानकारी मुख्य अभियन्ता लेसा श्री आशुतोष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि ब्लाक के जन सेवा केन्द्रों के मोबाईल पर विद्युत सम्बन्धी शिकायतें प्रातः 08ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक दर्ज करायी जा सकती हैं। ब्लाक व जन सेवा केन्द्र एवं जन सेवा केन्द्र प्रभारी के नाम एवं मोबाईल नम्बर इस प्रकार हैं- विकास खण्ड बक्शी का तालाब के श्री पंकज, मोबाईल नं0 8175858513, मलिहाबाद के श्री मनीष कुमार मो0 नं0 9005847770, माल के श्री अखिलेश कुमार मो0 नं0 9454333816, गोसाईगंज के श्री पवन मो0 नं0 8853486883, मोहनलालगंज (समेसी) के श्री अखिलेश मो0 नं0 9918417876, काकोरी के श्री कौशल कुमार मो0 नं0 9935822242 एवं सरोजनी नगर (बनी) के श्री हरिगोविन्द मो0 नं0 9452313757 है।