लखनऊ: उ0प्र0 के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रदीप भटनागर ने पश्चिमी उ0प्र0 के छः जिलों गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में प्रवाहित होने वाली हिन्डन नदी के दोनों किनारों में जल प्रदूषण से लोगों में फैल रही बीमारियों की खबरों का संज्ञान लेते हुए, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री दीपक त्रिवेदी को निर्देश दिया है कि वह सभी संबंधित जिलाधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र मंे अभियान चलाकर प्रदूषण के चिन्हित हैण्डपम्प सील करने का निर्देश आज ही जारी करें।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने प्रमुख सचिव से कहा है कि वह संबंधित छहों जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दें कि वह जल निगम और पंचायतराज विभाग के अधिकारियों की टीमें प्रभावित क्षेत्र में तत्काल भेजें और एक अभियान के रूप में उन सभी हैण्डपम्पों को या तो उखड़वा दें या फिर किसी अन्य तरीके से सील कर दें जिन्हें जल निगम ने प्रदूषित जल के लिये लाल रंग पोत कर अथवा सूचना पट लगाकर चिन्हित किया है ताकि लोग प्रदूषित जल के सेवन से बच सकें। उन्होंने कहा कि जहां प्रदूषण के लिये चिन्हित हैण्डपम्प का लाल रंग छूट गया है और सूचना पट्ट टूट गये हैं या धूमिल हो गये हैं उन्हें भी फिर से रंग रोगन कराकर जनता के लिये सूचनात्मक बनायें। उन्होंने जल निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0के0 आशुदानी को भी निर्देश दिया है कि प्रदूषित जल देने वाले उनके द्वारा चिन्हित सभी हैण्डपम्पों को वह अगले 06 दिनों के अन्दर उखाड़े जाने का प्रबन्ध करें।