नई दिल्ली: भारी बारिश से असम और उससे लगे मेघालय तथा मणिपुर में बराक बेसिन, बराक नदी और इसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने से असम के कछार, हैलाकांडी और करीमगंज जिले प्रभावित हैं। कटखल और कुशियारा की बराक नदी में अगले दो से तीन दिनों में बाढ़ आने की संभावना व्यक्त की गई है। जिला प्रशासन को सभी एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई है।