लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं। यहां अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण और कानपुर ग्रीन पार्क में आई0पी0एल0 का आयोजन साफ दर्शाता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव राज्य में खेलों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं।
डा0 यादव आज यहां के0डी0सिंह बाबू स्टेडिम में खेले जा रहे फाइनल हांकी मैच के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रहे थे। स्टेडियम में महिला एवं पुरूष हांकी मैच का फाइनल खेला गया। इस अवसर उन्होंने कहा कि इन्हीं नवजवान खिलाड़ियों द्वारा भविष्य में प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया जाएगा। उन्होंने हांकी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है। हांकी बहुत ही प्राचीन खेल है। कई हांकी खिलाड़ियों ने देश का नाम पूरी दुनियां में रोशन किया है। उन्हांेने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार हांकी जूनियर वर्ड कप का आयोजन भी कराने जा रही है। इससे प्रदेश के कई प्रतिभावान खिलाड़ी उभर का आगे आयेंगे और प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर खेल सलाहकार डा0 अनुराग भदौरिया ने खिलाड़ियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों में देश का भविष्य दिख रहा है। साथ ही उन्होंने खेल आयोजकों को निर्देश भी दिए कि मैच के दौरान दर्शकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। आस-पास के स्कूलों तथा कालेजों के बच्चों को प्रतियोगिता के दौरान आमंत्रित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक बच्चें खेल प्रति आकर्षित हों और मैदान पर खेल रहे खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन भी करें।
खेल निदेशक, श्री आर0पी0 सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पुरूष हांकी खिलाड़ियों की 12 टीमों ने भाग लिया था। इनमें 6-6 टीमों के दो पूल बनाए गए थे। आज हुए फाइनल मैंच में स्पोर्टस् हास्टल लखनऊ तथा शांति फाउंडेशन की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें स्पोर्टस् हास्टल लखनऊ की टीम 2-1 से विजयी रही। इसी प्रकार महिला हांकी टीम का फाइनल भी स्पोर्टस् हास्टल लखनऊ तथा शांति फांउडेशन के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्टस् हास्टल लखनऊ की टीम ने 3-0 विजय हांसिल की। उन्होंने बताया कि हांकी प्रतियोगि 8 अगस्त से आयोजित की गई थी।