देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में तहसील ऋषिकेश में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 83 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें सड़क, पेयजल, पेंशन,ं राजस्व एवं वन विभाग से बन्दरों के आतंक से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से 50 शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया ।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में जो समस्याएं दर्ज की गयी हैं उनका निस्तारण समय-सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें। उन्होने लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में कहा कि वर्तमान समय बरसात का समय है जिस कारण सड़क मरम्मत का कार्य किया जाना सम्भव नही है उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसात समाप्त होने पर जो सड़के क्षतिग्रस्त हैं उनका मरम्मत का कार्य करवाना सुनिश्चित करें। समाज कल्याण विभाग द्वारा अधिकतर पेंशन न लगने की शिकायतें प्राप्त हुए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि पात्र लाभार्थियों आवेदन व बैॅंक खाता संख्या प्राप्त करते हुए उनकी पेंशन लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि समाज कल्याण विभाग में बजट न होने के कारण कई लाभार्थियों की पेंशन खाते नही भेजी जा सकी है बजट प्राप्त होने पर पेंशन खाते में उपलब्ध करा दी जायेगी। क्षेत्र में बन्दरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि बन्दरों को पकड़ने के लिए उचित प्रबन्धन कराना सुनिश्चित करें। ऋषिकेश सामुदायिक केन्द्र पर चिकित्सक न होने की शिकायत दर्ज की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने ऋषिकेश में एक और चिकित्सक नियुक्त करने का आश्वासन दिया उन्होने कहा कि वर्तमान समय में डेंगू का भी प्रकोप फैला हुआ है जिसके लिए एक और चिकित्सक नियुक्त किया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि नमामि गंगा कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुदृीढ की जायेगी तथा जो होटल व्यवसायी गंगा को गन्दा कर रहें उनके चालान करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। सिंचाई विभाग की जो नहरे क्षतिग्रस्त है उसके लिए उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को मौका मुआयना करते हुए नहरों को ठीक कराना सुनिश्चत करायें। जूनियर हाईस्कूल बड़कोट में पांच अध्यापकों के पद स्वीकृत हैं पर दो ही नियुक्त किये गये हैं जिनमें एक बीमार चल रहा है, जिससे विद्यार्थियों की पठन-पाठन पर व्यापक असर पर पड़ रहा है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी अध्यापक नियुक्त करने के निर्देश दिये। राजस्व विभाग की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये मौका मुआयना कर समस्याओं का निस्तारण करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुसुम चैहान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून श्री पात्रो, परियोजना अधिकारी डी.आर.डी.ओ राजेन्द्र सिंह रावत, खाद्य आयुक्त/जिला पूर्ति अधिकारी पी.एस पांगती, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम सीताराम, तहसीलदार ऋषिकेश सुरवीर सिंह राणा सहित समबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
1 comment