नई दिल्ली: केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने रियो ओलंपिक, 2016 में भारत के प्रदर्शन की समग्र समीक्षा कराने का फैसला किया है। यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।
श्री गोयल ने रियो ओलंपिक, 2016 में भाग ले चुके प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से या मेल के माध्यम से कभी भी उन्हें अपने सुझाव या प्रतिक्रिया दे सकते हैं। अपने पत्र में श्री गोयल ने इस बात पर बल दिया कि उन्हें इन खिलाडि़यों से अधिक जानकारी की आवश्यकता है, ताकि विश्व स्तरीय खिलाडि़यों की संख्या बढ़ायी जा सके और खेलों की बुनियादी सुविधाओं को मजबूती प्रदान की जा सके।
मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को भी पत्र लिखकर रियो ओलंपिक, 2016 में भारत के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देने को कहा है और भविष्य में प्रदर्शन में सुधार लाने के उपाय बताने को कहा है। इस तरह की प्रतिक्रिया राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) से भी मांगी जाएगी। श्री विजय गोयल इस संबंध में आईओए और एनएसएफ के साथ शीघ्र ही विस्तृत बैठकें करेंगे। इस कदम का उद्देश्य रियो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करना और भविष्य में आवश्यक सुधार लाना है। मंत्रालय रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल के सदस्यों की भूमिका का निष्पक्ष आकलन करने और भविष्य में सुधार लाने के उद्देश्य से विभिन्न सदस्यों के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों पर भी गौर करेगा।
युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हमारे खिलाडि़यों के प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध सुविधाओं और सुधार की आवश्यकताओं का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लेने के लिए देश में कुछ प्रमुख अकादमियों और साई केंद्रों का दौरा करेंगे। इस महीने की 17 तारीख को वह हैदराबाद में गोपी चंद बैडमिंटन अकादमी का दौरा करेंगे, जहां वे खिलाड़ी, कोच और अन्य सहायकों से मुलाकात करेंगे। वह हैदराबाद में साई केंद्र का दौरा भी करेंगे।