देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांवली रोड़, लक्ष्मण चैक व डीएल रोड स्थित मलीन बस्तियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बस्तियों में नियमित रूप से फाॅगिंग व कैरोसीन का छिडकाव किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी समय-समय पर आकर इन बस्तियों का निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि अपने आस पास स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। बारीश के पानी को जमा न होने दे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्वयं नालियों व आदि स्थानों में कैरोसीन का छिडकाव भी किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, विधायक व सभा सचिव राजकुमार, मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरिया आदि उपस्थित थे।