शामली: थाना झिंझाना व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर बिड़ौली चैक पोस्ट से पुरस्कार घोषित अपराधी मुर्सलीन को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कैराना के मु0अ0सं0 93/16 धारा 147/148/149/304 भादवि व 356/16 धारा 395/397/412 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 12 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त 1-मुर्सलीन पुत्र जहूर निवासी आल खूर्द थाना कैराना, जनपद शामली।