लखनऊ: हिन्दी के प्रचार प्रसार में निरन्तर रत एवं सम्प्रति एक इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल ‘शोध संचार बुलेटिन’ के प्रधान संपादक डाॅ0 विनय कुमार शर्मा को भारत सरकार के राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ने आपके द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘बी0बी0सी0 लंदन और हिन्दी’ को वर्ष 2015 के भारत के नागरिकों हेतु हिन्दी में मौलिक पुस्तक लेखन के लिए ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार’ के लिए चुना है। डाॅ0 शर्मा को यह पुरस्कार आगामी 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया जायेगा। यहाँ उल्लेखनीय है कि अपनी साहित्यिक रचना धर्मिता एवं हिन्दी पत्रकारिता में योगदान के लिए इससे पूर्व भी आपको कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय की सर्वोच्च उपाधि डी.लिट्. में इनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए ‘स्वर्णपदक’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। डाॅ0 शर्मा को यह सम्मान भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी एवं माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक जी के हाथांे प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त आपको 2012 में भी हिन्दी के प्रचार प्रसार मंे उल्लेखनीय योगदान के लिए उ0प्र0 के मुख्यमंत्री मा0 श्री अखिलेश यादव द्वारा ‘हिन्दी प्रतिभा’ सम्मान तथा ‘तमिलनाडू हिन्दी साहित्य अकादमी’ चेन्नई एवं ‘अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य कला मंच’ द्वारा काठमाण्डू में भी आपको सम्मानित किया जा चुका है।