नई दिल्ली: नौवहन, सड़क यातायात एवं राजमार्ग, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख एल मंडाविया ने आजमुंबई पोर्ट ट्रस्ट का दौरा करते हुए कहा कि निजी बंदरगाहों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए मुंबई पोर्ट ट्रस्ट को प्रशासनिक सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पोर्ट को स्पष्ट दृष्टिकोण अपनाते हुए अगले 10 से 20 वर्षों में विकास के लिए रोडमैप बनाना चाहिए। इस दिशा में काम करने के लिए उन्होंने सभी हितधारकों से अपील की।
मंत्री महोदय ने मुंबई पोर्ट के उपाध्यक्ष और सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और पोर्ट के कार्यों का जायजा लिया। पोर्ट द्वारा शुरू की गयी मौजूदा और भावी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री महोदय ने आश्वस्त किया कि सरकार अधिकतम व्यापार वृद्धि के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराएगी।
मंत्री महोदय ने बीपीएक्स मुंबई बंदरगाह पर क्रूज टर्मिनल का भी दौरा किया और जवाहर द्वीप तथा पीर पाऊ में तरल सामाग्री की हैंडलिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने सेकेण्ड कैमिकल बर्थ की सुविधाओं की सराहना की। उल्लेखनीय है कि इस गोदी की हैंडलिंग क्षमता 55 हजार डीडब्ल्यूटी टैंकर और 2.5 एमएमटीपीए सामान की है।