लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने ईदुज्जुहा (बकरीद) के अवसर पर 13 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुस्लिम धर्म गुरूओं के द्वारा स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार ईदुज्जुहा (बकरीद) दिनांक 13 सितम्बर (मंगलवार) को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी श्री मणि प्रसाद मिश्र सचिव सामान्य प्रशासन, उ0प्र0 शासन ने आज यहां दी। उल्लेखनीय है कि उक्त विज्ञप्ति दिनांक 11 दिसम्बर, 2015 द्वारा वर्ष 2016 हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाशों में दिनांक 12 सितम्बर 2016 को ईदुज्जुहा (बकरीद) के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था।