लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में केन्द्र पुरोनिधानित मदरसा/मकतब शिक्षा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा अवमुक्त 12.60 करोड़ रूपये की धनराशि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को जारी कर दी है।
अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग ने इस संबंध में जारी शासनादेश में बताया है कि इस जारी धनराशि में से लगभग 6.89 करोड़ रूपये 957 ग्रेजुएट अध्यापकों को 6000 रूपये प्रतिमाह (12 माह तक) की दर से मानदेय का भुगतान करने के लिये, लगभग 13.16 करोड़ रूपये 914 ग्रेजुएट विद बी0एड0/पोस्ट ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट विद बी0एड0 अध्यापकों को 12000 रूपये प्रतिमाह की दर से मानदेय का भुगतान करने के लिये, 78 लाख रूपये 78 कम्प्यूटर प्रयोगशालाओं की स्थापना (एक लाख रूपये प्रति प्रयोगशाला) के लिए, 1.08 करोड़ रूपये 672 मदरसों में 15,000 रूपये प्रति मदरसा की दर से साइंस व मैथ किट के क्रय के लिये तथा 3.36 करोड़ रूपये 672 मदरसों में 50,000 रूपये प्रति मदरसा की दर से पुस्तकालय की स्थापना के लिये जारी किये गये हैं।
9 comments